पीजी की छात्रा से छीनछोर का प्रयास
टीएमबीयू कैंपस की घटना, छात्रा के हंगामा के बाद पकड़ाया युवकफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी गर्ल्स होस्टल जा रही एक छात्रा के साथ एक युवक ने छीनछोर का प्रयास किया. छात्रा के चिल्लाने के बाद होस्टल के दरबान और कुलपति व प्रतिकुलपति के सुरक्षाकर्मी ने दौड़ कर युवक को पकड़ […]
टीएमबीयू कैंपस की घटना, छात्रा के हंगामा के बाद पकड़ाया युवकफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी गर्ल्स होस्टल जा रही एक छात्रा के साथ एक युवक ने छीनछोर का प्रयास किया. छात्रा के चिल्लाने के बाद होस्टल के दरबान और कुलपति व प्रतिकुलपति के सुरक्षाकर्मी ने दौड़ कर युवक को पकड़ लिया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने मिल कर युवक की जम कर पिटाई कर दी. बाद में सुरक्षा गार्ड ने युवक को विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया. पकड़ा गया युवक पिंटू कुमार रिकाबगंज निवासी दरोगी मंडल का पुत्र है. वह नशे में था. छात्रा जूली कुमारी पीजी इतिहास विभाग के चौथे सेमेस्टर में पढ़ती है. होस्टल के दरबान जगन्नाथ झा ने बताया कि पीजी की छात्रा अपने घर से होस्टल आ रही थी. होस्टल रोड के मोड़ पर एक युवक ने छात्रा के रिक्शा को रोक दिया. फिर छात्रा से पर्स छीनने लगा. ऐसा करता देख छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. वह दौड़ कर वहां पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी बीच उस रास्ते से प्रशासनिक भवन जा रहे कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे और प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने हाथापाई होता देख सुरक्षाकर्मी को भेजा. इस बीच युवक हाथ छुड़ा कर भागा और हथिया नाला में कूद कर झाड़ी में छिप गया. इसके बाद दरबान और सुरक्षाकर्मियों ने मिल कर काफी मशक्कत के बाद उसे नाले से निकाला.