सोलर लाइट से जगमगायेगा सैंडिंस कंपाउंड
सैंडिंस कंपाउंड व डीएम की तसवीर लगा सकते हैं45 लाख की लागत से लगेगा लाइटजिलाधिकारी की पहल पर हो रहा है काममुख्य संवाददाताभागलपुर. अहले सुबह या देर शाम तक सैंडिंस कंपाउंड में सैर करनेवालों की यह शिकायत की मैदान व जयप्रकाश उद्यान में अंधेरा पसरा रहता है जल्द ही दूर होनेवाली है. जिलाधिकारी की पहल […]
सैंडिंस कंपाउंड व डीएम की तसवीर लगा सकते हैं45 लाख की लागत से लगेगा लाइटजिलाधिकारी की पहल पर हो रहा है काममुख्य संवाददाताभागलपुर. अहले सुबह या देर शाम तक सैंडिंस कंपाउंड में सैर करनेवालों की यह शिकायत की मैदान व जयप्रकाश उद्यान में अंधेरा पसरा रहता है जल्द ही दूर होनेवाली है. जिलाधिकारी की पहल पर जल्द ही यहां रोशनी के लिए सोलर सिस्टम लाइट लगेगा. अगले दो तीन माह की भीतर इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. सैंडिंस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान में रोशनी के लिए हाइमास्ट व वेपर पांच साल पहले लगाया गया था. काफी दिन तक इससे रोशनी होती रही. देखरेख के अभाव में अब कम ही लाइटें जलती है. कभी- कभी तो पूरा अंधेरा छाया रहता है. इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि इसका बिजली बिल कौन भरेगा. नगर निगम, वन विभाग या जिला प्रशासन. बिजली बिल के भुगतान को लेकर भी परेशानी हो रही थी. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अब सैंडिंस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान में रोशनी के लिए सोलर सिस्टम का सहारा लिया जायेगा. वन विभाग से भी बात हो गयी है. बिजली बिल का भी कोई झंझट नहीं रहेगा. डॉ यादव ने बताया कि ब्रेडा को सोलर लाइट लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस पर 45 लाख खर्च आयेगा. अगले दो – तीन माह के भीतर सोलर लाइट से रोशनी होने लगेगी. समाहरणालय में लग रहा है सोलर सिस्टमसमाहरणालय में सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है. समाहरणालय की छत पर सोलर प्लेट लग चुका है. जल्द ही यह काम भी करने लगेगा. सिविल सर्जन कार्यालय, सदर अस्पताल व जिला अतिथि गृह में भी सोलर सिस्टम लगाया जायेगा.