यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में हजारों की चोरी
कहलगांव. बुद्धुचक थाना अंतर्गत मोहनपुर गोघट्टा गांव स्थित यूको बैंक की बुद्धुचक शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार की रात चोरों ने 16,500 रुपये उड़ा लिये. चोर मोडम, गोदरेज की चाबी व अन्य सामान भी ले गये. चोरों ने घर की छत पर चढ़ कर खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश किया. ग्राहक सेवा केंद्र के […]
कहलगांव. बुद्धुचक थाना अंतर्गत मोहनपुर गोघट्टा गांव स्थित यूको बैंक की बुद्धुचक शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार की रात चोरों ने 16,500 रुपये उड़ा लिये. चोर मोडम, गोदरेज की चाबी व अन्य सामान भी ले गये. चोरों ने घर की छत पर चढ़ कर खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश किया. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक आनंद कुमार वर्मा ने लिखित शिकायत बुद्धुचक थाना को दी. ग्राहक सेवा केंद्र आनंद कुमार के ही घर में ही चलता है. थाना पुलिस ने बैंक पहुंच कर जांच-पड़ताल की.