ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय लड़की की मौत

फोटो- सुरेंद्र प्रतिनिधिसबौर : लैलख हाल्ट के पास एक 16 वर्षीय लड़की रीया कुमारी ( पिता रमेश कुमार) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. वह ट्रेन से अपने घर कहलगांव से अकबरपुर जा रही थी. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने घटना के बारे में बताया कि रीया कुमारी व उसकी मां सरिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:03 PM

फोटो- सुरेंद्र प्रतिनिधिसबौर : लैलख हाल्ट के पास एक 16 वर्षीय लड़की रीया कुमारी ( पिता रमेश कुमार) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. वह ट्रेन से अपने घर कहलगांव से अकबरपुर जा रही थी. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने घटना के बारे में बताया कि रीया कुमारी व उसकी मां सरिता देवी दोनों ट्रेन से अलग अलग बोगी में सवार हो अपने घर जा रही थीं. लैलख हॉल्ट पर रीया कुमारी ट्रेन से उतर कर अपनी मां के बोगी में जा रहीं थीं. तभी वह ट्रेन से फिसल कर पटरी पर चली आयी. रीया के पास से एक परिचय पत्र मिला है. परिचय पत्र के अनुसार वह गर्वमेंट हाई स्कूल अकबरपुर में पढ़ाई कर रहीं थीं. घटना की सूचना मिलने पर रीया के गांव में लोगों में शोक व्याप्त है. रेल पुलिस ने घटना से संबंधित मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version