अवधि विस्तार नहीं क रने का लगाया आरोप
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में पूर्व में अनुबंध पर कार्यरत नर्स सविता कुमारी ने अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व मेट्रॉन चाइना मुखर्जी पर अवधि विस्तार नहीं करने का आरोप लगाया है. सविता ने बताया कि इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में काम करने के दौरान एचबीएसएजी मरीज को दी जाने वाली संक्रमित इंजेक्शन चुभने के मामले […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में पूर्व में अनुबंध पर कार्यरत नर्स सविता कुमारी ने अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व मेट्रॉन चाइना मुखर्जी पर अवधि विस्तार नहीं करने का आरोप लगाया है. सविता ने बताया कि इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में काम करने के दौरान एचबीएसएजी मरीज को दी जाने वाली संक्रमित इंजेक्शन चुभने के मामले में अस्पताल की कमियां उजागर होने पर यह कार्रवाई की गयी है. इसकी शिकायत हमने नौ जनवरी को स्टेट हेल्थ सोसाइटी से भी की. 13 फरवरी 2015 को मेरे अनुबंध की अवधि समाप्त हो गयी पर अब तक मुझे दोबारा योगदान नहीं दिलाया गया है. जबकि बाकी अन्य नर्सों को योगदान दिलाया जा चुका है.