कौशल विकास मिशन : ऑनलाइन निबंधन के लिए लायें जरूरी कागजात

संवाददाता,भागलपुर. भागलपुर समेत बिहार के सभी नियोजनालयों में फरवरी 2014 से ही ऑनलाइन निबंधन का निर्देश जारी हो चुका है. नियोजनालयों में ऑनलाइन निबंधन हो भी रहे हैं, लेकिन जरूरी कागजातों व जानकारी के अभाव में रोजाना दर्जनों अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा है. भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक(नियोजन) विपिन बिहारी शर्मा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 12:06 AM

संवाददाता,भागलपुर. भागलपुर समेत बिहार के सभी नियोजनालयों में फरवरी 2014 से ही ऑनलाइन निबंधन का निर्देश जारी हो चुका है. नियोजनालयों में ऑनलाइन निबंधन हो भी रहे हैं, लेकिन जरूरी कागजातों व जानकारी के अभाव में रोजाना दर्जनों अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा है. भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक(नियोजन) विपिन बिहारी शर्मा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक व तकनीकी योग्यताओं के अंक पत्र, प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना जरूरी होता है. साथ ही आवासीय व जाति प्रमाण पत्र(आरक्षण कोटि) भी आवश्यक है. फोटो आइडी के लिए आधार कार्ड, वोटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नाम व फोटो सहित राशन कार्ड, मैट्रिक का फोटोयुक्त एडमिट कार्ड में से कोई एक देना होता है. सभी डॉक्यूमेंट के आधार पर ही एनसीओ कोड जेनरेट होता है. हर निबंधन के लिए अलग मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी जरूरी होता है. गलती या कमी रहने पर निबंधन नहीं हो पाता और आवेदक को निराश लौटना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version