फाइलों में खतियान खोज रहे जरूरतमंद
फोटो- विद्यासागर -ढूंढते रह जाओगेभागलपुर.जमीन कागजात के लिए इन दिनों नाथनगर अंचल पहुंच रहे लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं. मरम्मत व रंग-रोगन कार्य के कारण कागजात हटा दिये गये थे. अंचल के जमीन के कागजात कई कमरों में कचरे की तरह बिखड़े पड़े हैं. अंचल कार्यालय के डाटा केंद्र के अलावा आरटीपीएस भवन […]
फोटो- विद्यासागर -ढूंढते रह जाओगेभागलपुर.जमीन कागजात के लिए इन दिनों नाथनगर अंचल पहुंच रहे लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं. मरम्मत व रंग-रोगन कार्य के कारण कागजात हटा दिये गये थे. अंचल के जमीन के कागजात कई कमरों में कचरे की तरह बिखड़े पड़े हैं. अंचल कार्यालय के डाटा केंद्र के अलावा आरटीपीएस भवन में भी कागजात लादे हुए हैं. ऐसे में जो भी खतियान, मोटेशन संबंधित दस्तावेज, नकल आदि निकलवाने अंचल कार्यालय पहुंचते हैं, तो कर्मचारी उन्हें खुद ही कागज खोज लेने की सलाह देते हैं. लोग ढूंढते परेशान हो जाते हैं और निराश होकर उन्हें लौट जाना पड़ता है. गनीमत है कि कागजात बंडल में बंधे हैं, अन्यथा स्थिति बद से बदतर होती. बंडल में कागजात समेटे तो गये हैं, लेकिन बंडल पर यह अंकित नहीं है कि कौन से बंडल में कौन से कागजात हैं. कार्यालय की लापरवाही के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.