अधिकारियों व कर्मचारियों को खदेड़ा, हाथापाई

भागलपुर: पिछले 10 दिनों गंभीर बिजली संकट ङोल रहे शहर के दक्षिणी क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को अलीगंज विद्युत उपकेंद्र व कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को भी खदेड़ दिया. इस दौरान कर्मचारियों से उनकी हाथापाई भी हुई. उपभोक्ताओं का गुस्सा देख 10 एमवीए के नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 10:00 AM

भागलपुर: पिछले 10 दिनों गंभीर बिजली संकट ङोल रहे शहर के दक्षिणी क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को अलीगंज विद्युत उपकेंद्र व कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को भी खदेड़ दिया. इस दौरान कर्मचारियों से उनकी हाथापाई भी हुई.

उपभोक्ताओं का गुस्सा देख 10 एमवीए के नये पावर ट्रांसफारमर का फिल्टराइजेशन करा रहे एमआरटी के इंजीनियरों को भी वहां से भागना पड़ा.

उपभोक्ताओं ने विद्युत सब स्टेशन में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इससे भी बात नहीं बनी, तो प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकें द्र के सामने भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version