13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संशोधित–पांच ब्लाक में एसएफसी का धान उठान लचर

– धान खरीद की प्रक्रिया में आई तेजी वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के पांच ब्लॉक में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के धान उठान की प्रक्रिया धीमी है. जबकि इन ब्लॉक में धान उठाव खरीद की की तुलना में कम है. उठाव की धीमी रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है तथा […]

– धान खरीद की प्रक्रिया में आई तेजी वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के पांच ब्लॉक में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के धान उठान की प्रक्रिया धीमी है. जबकि इन ब्लॉक में धान उठाव खरीद की की तुलना में कम है. उठाव की धीमी रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है तथा इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है. एसएफसी के गोदाम में धान रखने की जगह की किल्लत बतायी जा रही है, जिससे संबंधित ब्लॉक में धान उठान तेजी से नहीं हो पा रहा है. यह है धान खरीद व उठान की मात्रा ब्लॉक धान खरीद (एमटी) एसएफसी का उठाव (एमटी) गोराडीह 1560.8 800.05सबौर 379.3 178.7नाथनगर 339 105कहलगांव 464.68 90पीरपैंती 845.95 35010 हजार मैट्रिक टन पैक्स ने की खरीद 70 से अधिक पैक्स को धान क्रय की अनुमति मिलने के बाद पैक्स से खरीद में तेजी आयी है. अब तक जिले में धान की खरीद 10 हजार मैट्रिक टन तक पहंुच गयी है. इस तरह निर्धारित 36,000 मैट्रिक टन की तुलना में 30 फीसदी खरीद हो गयी है. सबसे अधिक शाहकुंड ब्लॉक में 3541.52 मैट्रिक टन, सुलतानगंज में 1333.9 मैट्रिक टन धान खरीद की गयी है. कोट–एसएफसी को धान उठाव की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जायेगा. कई ब्लॉक में खरीद व उठाव की मात्रा में काफी अंतर है. ललन शर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें