ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम
कहलगांव. गुरुवार सुबह मिर्जाचौकी से भागलपुर की ओर जा रही छरी लदे ट्रक का अगले चक्का का गुल्ला कोवा पुल पर टूट गया. हालांकि पुल के किनारे में ट्रक का गुल्ला टूटा. पुल पर गुल्ला टूटने की वजह से वाहन के परिचालन हो पाना ही संभव था. हजारों गाड़ी का एनएच 80 पर दबाव के […]
कहलगांव. गुरुवार सुबह मिर्जाचौकी से भागलपुर की ओर जा रही छरी लदे ट्रक का अगले चक्का का गुल्ला कोवा पुल पर टूट गया. हालांकि पुल के किनारे में ट्रक का गुल्ला टूटा. पुल पर गुल्ला टूटने की वजह से वाहन के परिचालन हो पाना ही संभव था. हजारों गाड़ी का एनएच 80 पर दबाव के कारण कहलगांव शहर एवं त्रिमुहान तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. कहलगांव ट्रकों की कतार खड़ी रहने से जाम लगती रही. गुरुवार शाम तक ट्रक को ठीक करने की कवायद शुरू नहीं हो पायी थी. अपहृत विवाहिता बरामदकहलगांव. एनटीपीसी थाना अंतर्गत इंदिरा आवास कॉलोनी आरसी-2 की हरिवंश मुसहर की विवाहिता पुत्री का अपहरण नवंबर 2014 में आरसी-2 के ही रामदेव पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान द्वारा कर लिया गया था. इस बाबत लड़की के पिता हरिवंश मुसहर ने 26.11.14 को राजकुमार पासवान सहित 6 लोगों पर अपहरण करने का केस दर्ज कराया था. गुरुवार को एनटीपीसी पुलिस ने राजकुमार पासवान के घर से लड़की को बरामद कर लिया. मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया को कराया गया. लड़की की शादी तीन साल पहले रानीपुर लघरिया में हुआ था, जिसमें पांच वर्ष की एक बच्ची भी है. एनटीपीसी थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा.