बांका इंटरसिटी में सामान की चोरी, एफआइआर दर्ज
संवाददाता, भागलपुर आसानंदपुर के मो रजी अहमद ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध जीआरपी में सामान चोरी का एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआइआर के अनुसार उनका सामान बांका इंटरसिटी में चोरी हुआ है. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि मो रजी अहमद जमालपुर से पहले ट्रेन में सो गया था. उन्हें भागलपुर […]
संवाददाता, भागलपुर आसानंदपुर के मो रजी अहमद ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध जीआरपी में सामान चोरी का एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआइआर के अनुसार उनका सामान बांका इंटरसिटी में चोरी हुआ है. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि मो रजी अहमद जमालपुर से पहले ट्रेन में सो गया था. उन्हें भागलपुर में जगाया गया, तो सामान चोरी की बात सामने आयी. उनका सामान संभवत: बरियारपुर से पहले ही चोरी हो गया है. फिर भी एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.