क्या इनके लिए नियम-कानून नहीं है?–फोटो कैप्सन

गुरुवार की रात प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार तिलकामांझी पुलिस के साथ तिलकामांझी चौक छोटे-बड़े वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कई बाइक सवारों को तीन लोड, बिना हेलमेट, बिना डीएल, ओवर लोड आदि गाडि़यों को पकड़ा. जिन बाइकों पर तीन लोग सवार थे, उनकी गाड़ी जब्त कर उनसे सरेराह उठक-बैठक करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 2:03 AM

गुरुवार की रात प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार तिलकामांझी पुलिस के साथ तिलकामांझी चौक छोटे-बड़े वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कई बाइक सवारों को तीन लोड, बिना हेलमेट, बिना डीएल, ओवर लोड आदि गाडि़यों को पकड़ा. जिन बाइकों पर तीन लोग सवार थे, उनकी गाड़ी जब्त कर उनसे सरेराह उठक-बैठक करायी गयी. वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार अपनी विभागीय जिप्सी पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग किये ही सड़कों पर चलते हैं. क्या ट्रैफिक नियम पुलिस के इन अधिकारियों पर लागू नहीं होता? जिन पर ट्रैफिक नियम के पालन कराने का दायित्व है अगर वह ही नियमों का उल्लंघन करे तो उनपर कार्रवाई कौन करेगा?

Next Article

Exit mobile version