17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां था पिछले वर्ष विवि का रेगुलेशन

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन गुरुवार को खुलने से पहले ही छात्र संगठनों के कार्यकर्ता गेट पर धरना का आयोजन कर दिया. इस कारण दिन भर कर्मचारियों को बाहर में ही खड़े रहना पड़ा. सारा कामकाज ठप हो गया. प्रशासनिक भवन परिसर दिन भर छावनी में तब्दील रहा. मजिस्ट्रेट ने विवि प्रशासन व […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन गुरुवार को खुलने से पहले ही छात्र संगठनों के कार्यकर्ता गेट पर धरना का आयोजन कर दिया. इस कारण दिन भर कर्मचारियों को बाहर में ही खड़े रहना पड़ा. सारा कामकाज ठप हो गया. प्रशासनिक भवन परिसर दिन भर छावनी में तब्दील रहा. मजिस्ट्रेट ने विवि प्रशासन व छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बेनतीजा रहा.
बढ़ती गयी पुलिसकर्मियों की संख्या
छात्र संगठनों में छात्र समागम, आइसा व छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ता शामिल थे. दिन भर प्रशासनिक भवन के गेट पर संगठनों का झंडा लहराते हुए विवि प्रशासन के विरोध में नारे लगाते रहे. दोपहर बाद तक किसी भी पदाधिकारी के वार्ता करने नहीं पहुंचने पर सभी कार्यकर्ता कुलपति आवास का घेराव कर लिया. छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देख पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी. प्रतिकुलपति आवास परिसर में भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये. इस मौके पर छात्र समागम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोमू राज, आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी व छात्र संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शिशिर रंजन सहित सभी संगठनों के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
हर वार्ता रही बेनतीजा
कुलपति आवास का घेराव किये जाने के बाद छात्रों से बात करने कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ मणिंद्र सिंह आये. छात्रों ने उन्हें कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे नहीं उठेंगे. इसके बाद टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय और कुछ शिक्षक छात्रों से वार्ता करने पहुंचे. छात्रों की मांगे सुनने के बाद वे प्रतिकुलपति के आवास में गये और काफी देर तक चली बैठक के बाद छात्रों से मिलने आये. प्राचार्य का कहना था कि प्रामोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल करना रेगुलेशन का उल्लंघन होगा. लिहाजा स्पेशल परीक्षा में प्रोमोटेड छात्रों को शामिल करने के बाद पार्ट थ्री की परीक्षा में बैठने दिया जायेगा. छात्रों ने पूछा कि पिछले कई वर्षो से ऐसा हो रहा है, तब रेगुलेशन की याद क्यों नहीं आयी. इसके बाद छात्र इस बात पर तैयार हो गये कि इस साल अनुमति मिले. अगले साल से रेगुलेशन का अनुपालन हो. छात्र स्पेशल परीक्षा नहीं देंगे. इसके बाद प्रतिकुलपति को पूछने गये प्राचार्य दोबारा लौट कर नहीं आये.
..और तेवर दिखाने लगे इंस्पेक्टर
इसके बाद सिटी एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी वीणा कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. एएसपी कुलपति से बातचीत कर लौटी. बात नहीं मानने पर एएसपी ने गिरफ्तारी देने को कहा. लेकिन छात्रों का कहना था कि वे गिरफ्तारी नहीं देंगे. पुलिस खुद गिरफ्तार करे. इसी बात पर कोतवाली इंस्पेक्टर तेवर में आ गये. इस पर छात्र इस कदर आक्रोशित हो गये कि बीच बचाव करने तातारपुर इंस्पेक्टर को आगे आना पड़ा.
छात्रों ने कहा कि वे अपराधी नहीं है, पुलिस गलत तरीके से पेश न आयें. इसके बाद छात्र नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे. विवि द्वारा आखिर तक कोई आश्वासन नहीं मिलने पर छात्र संगठनों ने आपस में विचार किया कि अब वे आंदोलन जारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें