अब तक 50 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इनमें 10 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित हो चुके हैं. डॉ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन की लाइव वीडियो दिखा कर बिहार-झारखंड के चिकित्सकों को बताया जायेगा कि नयी विधि से कैसे ऑपरेशन किया जाता है.
इएनटी के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन किया जायेगा एवं मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में वीडियो दिखाया जायेगा. यह पहली बार हो रहा है कि जयपुर के डॉक्टर यहां के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन साढ़े बारह बजे दिन में प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह करेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल शामिल रहेंगे.