आज फिर पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली
भागलपुर: सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को तीसरे दिन शुक्रवार को भी मेंटेनेंस के लिए बंद रखा जायेगा. इससे दक्षिणी शहर के 10 लाख से अधिक की आबादी की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से लेकर शाम चार बजे तक बाधित रहेगी. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 से मोजाहिदपुर पावर हाउस […]
भागलपुर: सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को तीसरे दिन शुक्रवार को भी मेंटेनेंस के लिए बंद रखा जायेगा. इससे दक्षिणी शहर के 10 लाख से अधिक की आबादी की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से लेकर शाम चार बजे तक बाधित रहेगी. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 से मोजाहिदपुर पावर हाउस समेत छह फीडर पटल बाबू, विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली को बिजली आपूर्ति होती है.
आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 से उक्त फीडरों को बिजली आपूर्ति कर मेंटेन किया जायेगा, लेकिन इस परिस्थिति में आपूर्ति लाइन भागलपुर-एक से आपूर्ति होने वाले जगदीशपुर और नाथनगर विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दोनों आपूर्ति लाइन के फीडरों को रोटेशन पर आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है, जिससे दो घंटे पर दो घंटे बिजली आपूर्ति की जायेगी. गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 बंद रहा और आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 से बिजली आपूर्ति कर मेंटेन किया गया. फिर भी दक्षिणी शहर को दो घंटे पर दो घंटे ही बिजली मिल सकी है.
डीएम कार्यालय के पास से पोल हटाने को लेकर बंद रही बिजली
गुरुवार को डीएम कार्यालय के पास से विद्युत पोल हटाया गया, जिससे भीखनपुर फीडर की बिजली शाम 5.50 से शाम 7.20 बजे तक बंद रही. इससे हर वर्ग के लोगों को परेशानी हुई. विद्युत पोल हटाने का काम पूरा नहीं हो सका है. इस कारण शुक्रवार को भी संभवत: भीखनपुर फीडर की बिजली बंद रहेगी और विद्युत पोल हटाया जायेगा.