वोटरों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर चालू
भागलपुर: अब मतदाताओं को अपने वोटर आइ-कार्ड व मतदाता सूची में व्याप्त खामियों को दूर कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. शहर के ललित भवन में गुरुवार को इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद व उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन […]
उद्घाटन के पश्चात डीएम ने डीडीसी को उनके पुराने इपिक के बदले प्लास्टिक का नया रंगीन देकर केंद्र का कार्यारंभ कराया. ललित भवन में शुरू हुए कॉमन सर्विस सेंटर में फिलहाल मतदाता सूची से संबंधित सभी तरह के काम होंगे. मसलन, सूची में नाम जोड़ना, हटाने व संशोधन के लिए फार्म अपलोड किया जायेगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तीन रुपये से लेकर 10 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
यही नहीं अपने पुराने मतदाता पहचान पत्र को भी नये रूप में यहां प्लास्टिक का रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाया जा रहा है. इसके लिए 30 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. उद्घाटन के दौरान केंद्र की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने केंद्र संचालक को सेंटर का रंग-रोगन कराते हुए आम लोगों की जानकारी के लिए बैनर व पेंटिंग आदि कराने का भी निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि अभी लोगों के पास पुराना इपिक है, जो ब्लैक एंड व्हाइट होने के साथ-साथ पुराना व जीर्ण-शीर्ण भी हो चुका है.
केंद्र के माध्यम से सभी लोग अपना नया रंगीन प्लास्टिक का इपिक बनवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह केंद्र स्थायी है और जल्द ही इसका विस्तार अनुमंडल व ब्लॉक स्तर पर भी किया जायेगा. केंद्र संचालक अखिलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस सीएससी में आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि बनाने का काम भी शुरू किया जायेगा. उद्घाटन के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी जीवन कुमार घोष, डीपी सिंह, धनंजय सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.