देर रात तक बंधक बने रहे टीएमबीयू के वीसी

भागलपुर: विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिन भर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी, वहीं दोपहर तीन बजे से देर रात तक कुलपति आवास का घेराव किये रखा. इस दौरान कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे बंधक बने रहे. दिन भर टीएमबीयू परिसर व शाम को कुलपति आवास परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 9:01 AM
भागलपुर: विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिन भर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी, वहीं दोपहर तीन बजे से देर रात तक कुलपति आवास का घेराव किये रखा. इस दौरान कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे बंधक बने रहे. दिन भर टीएमबीयू परिसर व शाम को कुलपति आवास परिसर छावनी में तब्दील रहा.

छात्रों को समझाने आयीं सिटी एएसपी वीणा कुमारी के साथ आये कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा की छात्र नेताओं के साथ कहासुनी हो गयी.

बात बढ़ता देख तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बीच बचाव कर मामले को ठंडा कराया. कुलपति से बात कर बाहर आयीं सिटी एएसपी ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र बिना मांगें पूरी हुए मानने को तैयार नहीं हुए. इस बीच टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय भी समझाने आये, पर छात्रों पर कोई असर नहीं हुआ. उनकी मांगें प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल करने व उत्तरपुस्तिका खरीद में पूर्व में हुई गड़बड़ी की विजिलेंस जांच कराने की थी. देर रात तक वहां पुलिस तैनात थी.

Next Article

Exit mobile version