प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न
सन्हौला. पैक्स उम्मीदवारों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य पद के 40 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिया गया. प्रखंड के सन्हौला बैजाचक, अरार, सनोखर, चखमज कुल पांच पैक्सों में चुनाव हो रहे हैं. अरार पैक्स के लिए […]
सन्हौला. पैक्स उम्मीदवारों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य पद के 40 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिया गया. प्रखंड के सन्हौला बैजाचक, अरार, सनोखर, चखमज कुल पांच पैक्सों में चुनाव हो रहे हैं. अरार पैक्स के लिए मध्य विद्यालय अरार में दो बूथ, सनोखर पैक्स के लिए मध्य विद्यालय सनोखर में दो बूथ, सन्हौला पैक्स के लिए कन्या मध्य विद्यालय में दो बूथ, चखमज पैक्स के मध्य विद्यालय धनौरी में दो बूथ तथा बैजाचक पैक्स के लिए पंचायत भवन पोठिया में एक बूथ बनाये गये हैं. कुल नौ बूथों पर 4942 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.