हैंडलूम बुनाई पर बुनकरों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू
-उद्यमिता विकास संस्थान की ओर से छह माह तक मिलेगा 25 बुनकरों को प्रशिक्षणसंवाददाता, भागलपुरउद्यमिता विकास संस्थान की ओर से जिला उद्योग केंद्र, मायागंज में बुनकरों के लिए शुक्रवार से हैंडलूम पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह कार्यक्रम छह माह तक चलेगा. इसमें नाथनगर, चंपानगर एवं पुरैनी के 25 बुनकर शामिल हुए. प्रशिक्षण […]
-उद्यमिता विकास संस्थान की ओर से छह माह तक मिलेगा 25 बुनकरों को प्रशिक्षणसंवाददाता, भागलपुरउद्यमिता विकास संस्थान की ओर से जिला उद्योग केंद्र, मायागंज में बुनकरों के लिए शुक्रवार से हैंडलूम पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह कार्यक्रम छह माह तक चलेगा. इसमें नाथनगर, चंपानगर एवं पुरैनी के 25 बुनकर शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग के महाप्रबंधक रामचंद्र सिंह ने दीप जला कर किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जिला उद्योग केंद्र प्रशिक्षित बुनकरों को हर संभव सहायता देगा. प्रशिक्षण पदाधिकारी डीके प्रसाद ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य संभावित उद्यमियों की पहचान कर उद्योग स्थापना के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि हैंडलूम से बने वस्त्र प्राचीन काल से चलन में हैं और वर्तमान में इसकी मांग बढ़ी है. इस उद्योग की अपार संभावनाएं है. मौके पर सहकारिता बुनकर पदाधिकारी प्रभाष सिंह, यूको आरसेटी के निदेशक आशुतोष आचार्या, आइटीआइ के प्राचार्य, भागलपुर बुनकर हस्तकरघा लिमिटेड के अध्यक्ष जावेद सालेह अंसारी, सहायक कार्यक्रम प्रभारी अभय कुमार बंटी आदि उपस्थित थे.