पत्थर से कुचल कर किशोर की हत्या

किसनपुर के कटहरा-कदमपुरा गांव की घटनाशव के पास मिला पत्थर का टुकड़ा, जिस पर थे खून के दाग पूछताछ के लिए दो लोगों को लिया गया हिरासत मेंफोटो-04कैप्सन-प्रतिनिधि, किसनपुर (सुपौल)किसनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा-कदमपुरा गांव में गुरुवार की देर रात शादी समारोह में भाग लेने आये 13 वर्षीय किशोर की पत्थर से कुचल कर हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

किसनपुर के कटहरा-कदमपुरा गांव की घटनाशव के पास मिला पत्थर का टुकड़ा, जिस पर थे खून के दाग पूछताछ के लिए दो लोगों को लिया गया हिरासत मेंफोटो-04कैप्सन-प्रतिनिधि, किसनपुर (सुपौल)किसनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा-कदमपुरा गांव में गुरुवार की देर रात शादी समारोह में भाग लेने आये 13 वर्षीय किशोर की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. अहले सुबह बालक की लाश बांसबाड़ी से बरामद हुई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. शादी में शामिल होने आया थाकटहरा-कदमपुरा रेलवे हॉल्ट के पास रहनेवाले किशन मुखिया के रिश्तेदार के घर कटहरा-कदमपुरा में ही गुरुवार की रात शादी समारोह था. उनका बेटा विनोद मुखिया भी अपनी मां के साथ समारोह में भाग लेने आया था. सुबह में उसकी लाश मो ताहिर के घर के पास स्थित बांसबाड़ी से बरामद हुई. मृतक विनोद का सिर बुरी तरह से कुचला गया था. शव के पास से पत्थर का टुकड़ा भी बरामद हुआ, जिस पर खून के दाग लगे हुए थे. कुछ लड़कों से हुई थी झड़पविनोद को लगभग 02:00 बजे रात में कुछ लड़कों के साथ खेलते देखा गया था. इसी दौरान उन लड़कों से विनोद की झड़प हुई. उसके बाद विनोद को नहीं देखा गया. सुबह में जब विनोद नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि बच्चों की लड़ाई में विनोद की हत्या हुई है. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अनमोल कुमार, थानाध्यक्ष, किसनपुर

Next Article

Exit mobile version