अब सरकारी स्कूल के खाली कमरों को गोदाम बनाने की तैयारी

– कई क्रय केंद्रों से धान उठान नहीं होने की आ रही परेशानी – सहकारिता विभाग ने भी गोदाम के लिये भेजा सुझाव वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकारी स्कूल के कमरों में गोदाम बनाया जायेगा. विभिन्न प्रखंडों में गोदाम की किल्लत को देखते हुए सरकारी स्कूल के कमरे का प्रयोग होगा. तत्काल एसएफसी को कई जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 9:03 PM

– कई क्रय केंद्रों से धान उठान नहीं होने की आ रही परेशानी – सहकारिता विभाग ने भी गोदाम के लिये भेजा सुझाव वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकारी स्कूल के कमरों में गोदाम बनाया जायेगा. विभिन्न प्रखंडों में गोदाम की किल्लत को देखते हुए सरकारी स्कूल के कमरे का प्रयोग होगा. तत्काल एसएफसी को कई जगहों पर गोदाम के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इससे कई क्रय केंद्रों पर धान उठाव नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन के साथ धान उठान नहीं होने को लेकर बैठक हुई थी. इसमें अलग-अलग प्रखंडों में ऐसे स्कूलों की पहचान करने पर सहमति बनी, जहां पर फिलहाल कक्षाएं नहीं चलने से कमरे खाली हैं. इन कमरों में तत्काल धान का भंडारण किया जायेगा. बाद में राइस मिलर के गोदाम से धान लेने पर वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा. सहकारिता विभाग ने गोदाम बनाने के लिए दिया सुझाव सहकारिता विभाग ने धान उठाव में तेजी लाने के लिए एसएफसी को विभिन्न प्रखंड में भंडारण को लेकर जगह सुझाया है. इसमें से जगदीशपुर पैक्स में ही 1000 मीट्रिक टन का गोदाम, गोराडीह प्रखंड के नदियाला पैक्स का दो सौ मीट्रिक टन गोदाम, कहलगांव प्रखंड के कैरिया रामपुर खरहरा पैक्स का दो सौ मीट्रिक टन गोदाम, पीरपैंती प्रखंड के काली प्रसाद पैक्स, राजगांव अराजी पैक्स, बाबुपुर पैक्स, शादी सीमानपुर पैक्स, लक्ष्मीपुर राजगंज पैक्स के खाली गोदाम आदि हैं. यहां एसएफसी धान भंडारण कर सकती है. कोट– धान के उठाव के लिए विभाग ने गोदाम के लिये जगह का सुझाव दिया है. स्कूल के कमरे को लेकर भी चर्चा हुई है. वहां तत्काल धान भंडारण किया जायेगा. बाद में वहां से विभागीय गोदाम में शिफ्ट कर लिया जायेगा. ललन शर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर.

Next Article

Exit mobile version