आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही वसूली
पीरपैंती. प्रखंड में सरकारी स्तर पर अबतक आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन कई एजेंसी आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली में भिड़ गयी है. प्यालापुर, कामत, सबलपुर, मेहरपुर, तेलियाबांध, गोकुल, मथुरा, समानपुर, कामत टोला, हरदेव चक आदि स्थानों पर आधार कार्ड कैंप खुल गये हैं. इन जगहों पर […]
पीरपैंती. प्रखंड में सरकारी स्तर पर अबतक आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन कई एजेंसी आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली में भिड़ गयी है. प्यालापुर, कामत, सबलपुर, मेहरपुर, तेलियाबांध, गोकुल, मथुरा, समानपुर, कामत टोला, हरदेव चक आदि स्थानों पर आधार कार्ड कैंप खुल गये हैं. इन जगहों पर लोगों से कार्ड बनाने के नाम पर 30 से 50 रुपये तक की वसूली खुलेआम की जा रही है. लोग इसे सरकारी व्यवस्था मान कर पैसे दे रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि 20 मार्च से पीरपैंती की विभिन्न पंचायतों सहित प्रखंड कार्यालय परिसर में भी सरकारी स्तर पर आधार कार्ड बनवाने की मुफ्त व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने लोगों आधार कार्ड के नाम पर वसूली करने वालों के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी है.