एनटीपीसी में प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव के व्यवसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा एक दिवसीय 14वां प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन महाप्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा एवं टी गोपाल कृष्णा ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन में एनटीपीसी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की. इसमें कई महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:03 PM

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव के व्यवसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा एक दिवसीय 14वां प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन महाप्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा एवं टी गोपाल कृष्णा ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन में एनटीपीसी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की. इसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुति एवं चर्चा की गयी. इनमें राख उपयोगिता, बिजली की दर में कमी आदि प्रमुख थे. सभी प्रोफेशनल सर्किल टीम के प्रजेंटेशन एवं सुझाव का आकलन कर निर्णायक मंडली ने ऑपरेशन ग्रुप डी टीम को प्रथम, इलेक्ट्रीकल मेंटनेंस डिपार्टमंेट टीम को द्वितीय तथा पर्यावरण प्रबंधन समूह टीम को तृतीय स्थान दिया. निर्णायक मंडल में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर शशांक शेखर, अपर महाप्रबंधक नंद लाल संजीव कुमार एवं एसके सिन्हा थे. सभी विजेता टीम के प्रभारी परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक नीरज कुमार पुरस्कार प्रदान किया. इस सम्मेलन का आयोजन एजेएम अजय कुमार दत्ता के नेतृत्व में किया गया.

Next Article

Exit mobile version