नगर विकास की योजनाएं हवा हवाई
-सिटी बस सेवा की घोषणा की गयी थी, जो चालू नहीं हुई – आठ नये बोरिंग के लिए एक करोड़, 30 लाख रुपया आवंटित, प्रक्रिया अभी टेंडर में ही – मरीन ड्राइव की योजना भी जा सकती है ठंडे बस्ते मेंसंवाददाताभागलपुर : नगर विकास के लिए कई योजनाएं घोषित की गयी थी. लेकिन धरातल पर […]
-सिटी बस सेवा की घोषणा की गयी थी, जो चालू नहीं हुई – आठ नये बोरिंग के लिए एक करोड़, 30 लाख रुपया आवंटित, प्रक्रिया अभी टेंडर में ही – मरीन ड्राइव की योजना भी जा सकती है ठंडे बस्ते मेंसंवाददाताभागलपुर : नगर विकास के लिए कई योजनाएं घोषित की गयी थी. लेकिन धरातल पर ये योजनाएं कहीं नहीं दिखती हैं. पूर्व नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने भी भागलपुर शहर के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. वहीं पूर्व नगर विकास मंत्री द्वारा भागलपुर में सिटी बस सेवा, गंगा किनारे मरीन ड्राइव व मेट्रो रेल चलाने की बात कही गयी थी. पूर्व नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने सिटी बस सेवा के लिए भागलपुर को 49 नयी बस देने की बात कही थी. नयी बस की खरीद के लिए पहली किस्त के लिए 4.19 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिये थे. लेकिन अभी तक बस खरीद नहीं हुई है. यह बस नगर विकास विभाग को खरीदना है. वहीं श्री चौधरी के कार्यकाल में ही आठ नये बोरिंग के लिए एक करोड़, 30 लाख रुपया का आवंटन भी हो गया था. लेकिन बोरिंग निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो रही है. वहीं गंगा किनारे सौंदर्यीकरण की घोषणा श्री चौधरी द्वारा की गयी थी. अब नयी सरकार आने और नये नगर विकास मंत्री के आने के बाद पुरानी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.योजनाएं धरातल पर आयेंगी : मेयरमेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि पूर्व की घोषणाएं धरातल पर आयेगी. सिटी बस सेवा के लिए पहल किस्त आवंटित हो गयी है. योजना को चालू कराने को लेकर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. आठ नये बोरिंग के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये का आवंटन भी आया है. यह योजना टेंडर की प्रक्रिया में है.दीपक भुवानिया, मेयर