पीडि़त लिपिक ने मानवाधिकार आयोग से लगायी गुहार
वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर प्रखंड कार्यालय की लिपिक पूनम कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायत मानवाधिकार आयोग के साथ-साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि से भी की है. सभी जगह भेजे अपने आवेदन में उन्होंने बीडीओ पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. यही नहीं उसने बताया कि बीडीओ की […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर प्रखंड कार्यालय की लिपिक पूनम कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायत मानवाधिकार आयोग के साथ-साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि से भी की है. सभी जगह भेजे अपने आवेदन में उन्होंने बीडीओ पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. यही नहीं उसने बताया कि बीडीओ की ओर से उसे तरह-तरह की धमकी भी दी जाती है. विदित हो कि एक दिन पूर्व उसने डीएम के जनता दरबार में भी इसको लेकर आवेदन दिया था. रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजते हुए उसने इंसाफ की गुहार लगायी है.