घोषणा का स्वागत, घटना की निंदा

वरीय संवाददाता, भागलपुरविभिन्न मांगों को पूरा करने की कुलपति द्वारा की गयी घोषणा का छात्र संगठनों ने स्वागत किया है. दूसरी ओर विचार गोष्ठी के दौरान हुए विरोध और कुरसियां फेंकने की घटना की तीखी निंदा की है. छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि संगठन के आंदोलन से सफलता मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 12:03 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुरविभिन्न मांगों को पूरा करने की कुलपति द्वारा की गयी घोषणा का छात्र संगठनों ने स्वागत किया है. दूसरी ओर विचार गोष्ठी के दौरान हुए विरोध और कुरसियां फेंकने की घटना की तीखी निंदा की है. छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि संगठन के आंदोलन से सफलता मिली है. सीनेट हॉल की घटना लोकतांत्रिक माहौल को बिगाड़नेवाला है. आइसा के राज्य कमेटी सदस्य प्रवीण ने बताया कि छात्र आंदोलन ने बड़ी जीत हासिल की है. बैठक के दौरान हुई घटना छात्र हित से परे है. राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के विवि संयोजक रंजन कुमार रवि ने बताया कि सीनेट हॉल की घटना अशोभनीय है. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने घटना की निंदा की. एनएसयूआइ के राज्य सचिव राकेश भाटिया ने बताया कि विचार-गोष्ठी के दौरान असामाजिक तत्वों ने कुरसी फेंकने की घटना कर विवि प्रशासन व छात्र नेताओं के बीच खाई बनाने का काम किया है. छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने बताया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी. ऐसे लोग छात्र नहीं हो सकते. अभाविप के विभाग संयोजक संजय झा ने भी इसे पूर्व नियोजित घटना बताया. उन्होंने बताया कि कुछ झोलाछाप छात्र संगठन नहीं चाहते कि विवि की स्थिति सुधरे. उन्होंने बीच-बचाव करने आये संगठन के कार्यकर्ता आशीष सिंह पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया. अभाविप के आशीष सिंह ने आरोप लगाया कि विवि के एक अधिकारी के उकसावे पर कुरसियां चली हैं. छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष बमबम प्रीत व छात्र संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शिशिर रंजन ने घटना की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version