यूको बैंक की दो शाखा शहर में जल्द
वरीय संवाददाता भागलपुर : शहर में जल्द ही यूको बैंक की दो नयी शाखा खुलेगी. जोनल कार्यालय में मौजूद चीफ मैनेजर केसी दास ने बताया कि आदमपुर स्थित आकाशवाणी के सामने 28 मार्च को शाखा का उद्घाटन किया जायेगा. इसके अलावा एक शाखा नाथनगर में अगले माह खोली जायेगी. इसके लिए जगह का चयन हो […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : शहर में जल्द ही यूको बैंक की दो नयी शाखा खुलेगी. जोनल कार्यालय में मौजूद चीफ मैनेजर केसी दास ने बताया कि आदमपुर स्थित आकाशवाणी के सामने 28 मार्च को शाखा का उद्घाटन किया जायेगा. इसके अलावा एक शाखा नाथनगर में अगले माह खोली जायेगी. इसके लिए जगह का चयन हो गया है और अन्य तैयारी की जा रही है. शाखा खुलने से आसपास के ग्राहकों को सुविधा मिलेगी.