छात्रा को छेड़ा, मनचले छात्र की हुई धुनाई

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड में शुक्रवार को नवयुग विद्यालय की एक छात्र से सरेराह एक छात्र ने छेड़खानी की और छात्र को थप्पड़ मार दिया. इससे छात्र सड़क पर बचाओ-बचाओ कर चिल्लाने लगी. छात्र की गुहार सुन लोग जुटे और थप्पड़ मारने वाले छात्र राकेश कुमार की जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:23 AM
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड में शुक्रवार को नवयुग विद्यालय की एक छात्र से सरेराह एक छात्र ने छेड़खानी की और छात्र को थप्पड़ मार दिया. इससे छात्र सड़क पर बचाओ-बचाओ कर चिल्लाने लगी. छात्र की गुहार सुन लोग जुटे और थप्पड़ मारने वाले छात्र राकेश कुमार की जम कर धुनाई कर दी.
राकेश खुद को सेंट टेरेसा का छात्र बता रहा था. पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद अक्सर वह लड़का उसका पीछा करता है और परेशान करता है. अश्लील फब्तियां कसता है. विरोध करने पर गाली-गलौज तक करता है. शुक्रवार को तो हद हो गयी. छात्र ने छेड़खानी का विरोध किया तो छात्र ने उसके गाल पर एक थप्पड़ मार दिया. भीड़ की पिटाई से छात्र अचेत हो गया. इसके बाद लोगों को उस पर रहम आ गया. नतीजतन पुलिस में सूचना नहीं दी गयी. किसी तरह छात्र भीड़ से बचते-बचाते मौके से निकल गया.

Next Article

Exit mobile version