23 घंटे बाद कुलपति मुक्त

गोष्ठी के दौरान सीनेट हॉल में छात्रों ने माइक फेंका-कुरसियां तोड़ी भागलपुर : छात्र संगठनों की मांगें मानने पर 23 घंटे के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे मुक्त किये गये. इसके बाद छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बीच सीनेट हॉल में आयोजित विचार-गोष्ठी में जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:25 AM
गोष्ठी के दौरान सीनेट हॉल में छात्रों ने माइक फेंका-कुरसियां तोड़ी
भागलपुर : छात्र संगठनों की मांगें मानने पर 23 घंटे के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे मुक्त किये गये. इसके बाद छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बीच सीनेट हॉल में आयोजित विचार-गोष्ठी में जम कर कुरसियां चली.
छात्रों का हितैषी बताने पर उग्र हुए छात्र : बैठक के दौरान एक सीनेट सदस्य राजीव मुन्ना द्वारा खुद को शुरू से ही छात्रों का हितैषी बताने पर छात्र युवा शक्ति के नेता
आनंद यादव उग्र हो गये. इसके बाद कई छात्र नेता ने उन्हें माइक छोड़ने को कहा. माइक नहीं छोड़ने पर बात इतनी बढ़ गयी कि किसी ने माइक खींच कर फेंक दिया, तो कई नेताओं ने हवा में लहराते हुए मंच पर कुरसियों की बारिश कर दी. इसमें तकरीबन 25-30 कुरसियां टूट गयी.
कुछ लोग चोटिल भी हो गये. इस दौरान मंच पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह, कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा, जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्र, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ मणिंद्र सिंह, एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा, सीनेट सदस्य डॉ विलक्षण रविदास आदि मौजूद थे.
प्रमोटेड छात्र दे सकेंगेपार्ट थ्री की परीक्षा
परीक्षा बोर्ड की बैठक के बाद कुलपति आवास का घेराव किये छात्र संगठन छात्र समागम, आइसा व छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को कुलपति प्रो दुबे ने मांगों से संबंधित आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि विशेष परिस्थिति के कारण केवल इसी साल पार्ट वन या पार्ट टू के प्रमोटेड छात्र पार्ट थ्री की परीक्षा देंगे.
हर माह लगेगा छात्र दरबार
कुलपति ने यह भी आश्वासन दिया कि हर माह छात्र दरबार का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्र अपनी समस्या को लेकर आवेदन दे सकेंगे. छात्रों को बार-बार विवि दौड़ना न पड़े, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version