नि:शुल्क निबंधन के लिए पहुंचे नियोजनालय

– एनओसी कोड के चक्कर में इंटरनेट कैफे में हो रही बकझक संवाददाता,भागलपुर. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में श्रम संसाधन विभाग ने ऑनलाइन निबंधन की सुविधा दी है. इंटरनेट की मदद से कहीं से भी या घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इंटरनेट कैफे में भी यह सुविधा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:03 PM

– एनओसी कोड के चक्कर में इंटरनेट कैफे में हो रही बकझक संवाददाता,भागलपुर. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में श्रम संसाधन विभाग ने ऑनलाइन निबंधन की सुविधा दी है. इंटरनेट की मदद से कहीं से भी या घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इंटरनेट कैफे में भी यह सुविधा दी जा रही है, लेकिन यह सुविधा युवाओं के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. ऑनलाइन प्रक्रिया में कैफे के ऑपरेटर का एक्सपर्ट नहीं होना बकझक का कारण बन रहा है. जरा-सी चूक से निबंधन सफल नहीं हो पा रहा. कैफे में 20 से 30 रुपये शुल्क लिये जा रहे हैं, जबकि विभाग की ओर से राधा रानी सिन्हा रोड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में नि:शुल्क निबंधन प्रक्रिया जारी है. जरूरी कागजात व जानकारी के अभाव में रोजाना दर्जनों अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा है. भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक(नियोजन) विपिन बिहारी शर्मा ने शनिवार को बताया कि जरूरी कागजात के अभाव में एनओसी कोड जेनरेट नहीं हो पाने से यह समस्या आ रही है. इसलिए अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व तकनीकी योग्यताओं के अंक पत्र, प्रमाण पत्र की मूल प्रति,आवासीय व जाति प्रमाण पत्र(आरक्षण कोटि)के साथ फोटो आइडी के लिए आधार कार्ड, वोटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नाम व फोटो सहित राशन कार्ड, मैट्रिक का फोटोयुक्त एडमिट कार्ड में से कोई एक देना होता है. सभी डॉक्यूमेंट के आधार पर ही एनसीओ कोड जेनरेट होता है. हर निबंधन के लिए अलग मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी जरूरी होता है.

Next Article

Exit mobile version