20 रुपये हो शपथपत्र, हाइकोर्ट बेंच की हो स्थापना

भागलपुर.भागलपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जन सचेतन पार्टी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. संयोजक सह अध्यक्ष बालानंद मिश्र ‘बाबुल’ ने जनहित में की गयी मांगों में भागलपुर को उप राजधानी बनाने, उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना, शपथ पत्र में बीस की जगह 100 रुपये का स्टांप लगाने का आदेश वापस लेने सहित सड़क, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:03 PM

भागलपुर.भागलपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जन सचेतन पार्टी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. संयोजक सह अध्यक्ष बालानंद मिश्र ‘बाबुल’ ने जनहित में की गयी मांगों में भागलपुर को उप राजधानी बनाने, उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना, शपथ पत्र में बीस की जगह 100 रुपये का स्टांप लगाने का आदेश वापस लेने सहित सड़क, पुल, जाम आदि समस्याओं का निदान शामिल है. इस संबंध में की गयी बैठक में अधिवक्ता देवेश्वर मिश्र, प्रभात कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र प्रसाद सिंह, उमेश यादव, नागेंद्र यादव, मो सजी अहमद, ललन कांत झा, वीरेंद्र कुमार, विजय सिंह, जयकृष्ण मिश्र, संतोष मंडल, रमेश यादव, गोपाल नंदन, समीर आचार्या आदि सम्मिलित हुए.

Next Article

Exit mobile version