रेफरल अस्पताल में कार्यशाला

पीरपैंती.रेफरल अस्पताल के सभागार में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्रों में सर्वे करने तथा रजिस्टर का अनुपालन करने के तौर-तरीकों की जानकारी दी गयी. कहा गया कि इससे मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी. मास्टर ट्रेनर चिकित्सा प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:03 PM

पीरपैंती.रेफरल अस्पताल के सभागार में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्रों में सर्वे करने तथा रजिस्टर का अनुपालन करने के तौर-तरीकों की जानकारी दी गयी. कहा गया कि इससे मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी. मास्टर ट्रेनर चिकित्सा प्रबंधक प्रणव कुमार, मोबीन अहमद तथा केयर इंडिया के प्रदीप कुमार रथ थे. कुष्ठ रोग की दी जानकारी पीरपैंती. रेफरल अस्पताल में सात आशा को कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दी गयी. जिला कुष्ट चिकित्सक डॉ रब्बानी ने इस अवसर पर कुष्ठ रोग होने के कारणों, रोकथाम के उपाय तथा आवश्यक दवाओं की जानकारी दी गयी. डीडीटी छिड़काव का निरीक्षणपीरपैंती. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने शनिवार को प्रखंड में मलेरिया के रोकथाम के लिये किये जा रहे डीडीटी छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान केयर इंडिया की खुशबू कुमारी के साथ उन्होंने ओलापुर गांव में हो रहे छिड़काव की जांच की और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. साथ में चिकित्सा प्रबंधक प्रणव कुमार व अस्पताल प्रबंधक राजू प्रधान भी थे. टेंपो पलटा, कई घायल पीरपैंती. पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर रिफातपुर मोड़ के पास शनिवार को बाराहाट से पीरपैंती आ रहा एक अनियंत्रित टेंपो पलट गया. इस पर सवार कई यात्री घायल हो गये. घायलों में बकिया निवासी विकास पोद्दार की स्थिति गंभीर है. उसे रेफरल अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस मार्ग में अनियंत्रित ढंग से टेंपो चलने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. टेंपो पलटने और टेंपो के ट्रक से टकराने की दुर्घटना बार-बार होती है, लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version