नव साक्षरों का महा परीक्षा आज
संवाददाता,भागलपुर. बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत नव साक्षरों की महा परीक्षा रविवार को होगी. परीक्षा सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगी, इसमें 15 से 35 वर्ष वर्ग के महिला-पुरुष परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा केंद्र जिले के सभी पंचायतों के एक -एक मध्य विद्यालय को बनाया गया है, जहां लोक शिक्षा केंद्र संचालित होता […]
संवाददाता,भागलपुर. बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत नव साक्षरों की महा परीक्षा रविवार को होगी. परीक्षा सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगी, इसमें 15 से 35 वर्ष वर्ग के महिला-पुरुष परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा केंद्र जिले के सभी पंचायतों के एक -एक मध्य विद्यालय को बनाया गया है, जहां लोक शिक्षा केंद्र संचालित होता है. परीक्षा में शामिल होने के लिए नि:शुल्क पंजीयन केंद्र पर करा सकते हैं. संभावना है कि 10 हजार से अधिक नव साक्षर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि महा परीक्षा का उद्देश्य है कि गांव के पुरुष व महिलाएं साक्षर हो सके.