11 घंटे विलंब से चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस
– ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी- रेलवे बोर्ड नहीं उठा रहा काई ठोस कदम संवाददाता, भागलपुर दिल्ली से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11 घंटे विलंब से चल रही है. इसके समय में और बढ़ोतरी की संभावना है. रात 8.18 बजे यह ट्रेन बाढ़ स्टेशन से खुली है. […]
– ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी- रेलवे बोर्ड नहीं उठा रहा काई ठोस कदम संवाददाता, भागलपुर दिल्ली से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11 घंटे विलंब से चल रही है. इसके समय में और बढ़ोतरी की संभावना है. रात 8.18 बजे यह ट्रेन बाढ़ स्टेशन से खुली है. इस ट्रेन का भागलपुर में पहुंचने का समय दोपहर 12.25 बजे था. डाउन गरीब रथ भी अपने निर्धारित समय से 19 घंटा विलंब से चल रही है, इसका भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 10.50 बजे था. इस ट्रेन का एक ही रैक रहने से अप में भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं खुल सकी. भागलपुर से इसका खुलने का समय अपराह्न 1.30 बजे था. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी चार घंटे विलंब से चल रही है, इसका भागलपुर में समय शाम 7.45 बजे था. डाउन सियालदह-वाराणसी ट्रेन भी दो घंटे विलंब से चल रही है. इसका भागलपुर में समय रात 11.40 बजे था. ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला महीनों से जारी है और इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड को भी है, फिर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे यात्रियों को रेल सफर में परेशानी हो रही है.