समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भरती

फोटो:14पूर्णिया16परिचय:आईसीयू में भरती समाज कल्याण मंत्री प्रतिनिधि, पूर्णियाभूमि अधिग्रहण अध्यादेश बिल के खिलाफ धमदाहा अनुमंडल में उपवास पर बैठीं समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिससे वह बेहोश हो गयीं. उन्हें धमदाहा से तुरंत स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया, जहां आइसीयू में भरती कर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

फोटो:14पूर्णिया16परिचय:आईसीयू में भरती समाज कल्याण मंत्री प्रतिनिधि, पूर्णियाभूमि अधिग्रहण अध्यादेश बिल के खिलाफ धमदाहा अनुमंडल में उपवास पर बैठीं समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिससे वह बेहोश हो गयीं. उन्हें धमदाहा से तुरंत स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया, जहां आइसीयू में भरती कर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. लेशी सिंह के बीमार पड़ने की खबर मिलते ही कई शुभचिंतक सहित पार्टी के लोग सदर अस्पताल पहुंचने लगे. मंत्री के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जदयू के प्रदेश महासचिव आशिष कुमार बब्बू ने बताया कि उपवास के दौरान भीड़ के कारण अचानक उन्हें चक्कर आने लगा, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गयी. श्री बब्बू ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन पर लेशी सिंह का हाल चाल जाना. इधर, सदर अस्पताल के आइसीयू में डॉ सीएम सिंह, डॉ एन के झा, डॉ ए अहद, डॉ वीपी अग्रवाल की टीम लगातार मंत्री श्री मती सिंह के इलाज में लगे थे. साथ ही उनके स्वास्थ्य से जुड़े हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. टीम के डॉ ए अहद ने बताया कि गैस के कारण बीपी लो हो गया था. इलाज कर दिया गया है. अब हालत सामान्य है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version