अधिवक्ता व मुव्वकिल के बीच बने तालमेल
वरीय संवाददाता, भागलपुर क्षत्रिय अधिवक्ता मंच की बैठक हुई, इसमें अधिवक्ता व मुव्वकिल के बीच तालमेल बनने की जरूरत पर बल दिया गया. अधिवक्ताओं पर आये दिन हमले की घटना की मंच ने निंदा की. मंच के सचिव चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में अधिवक्ता को गोली मारने की घटना निंदनीय है. इस […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर क्षत्रिय अधिवक्ता मंच की बैठक हुई, इसमें अधिवक्ता व मुव्वकिल के बीच तालमेल बनने की जरूरत पर बल दिया गया. अधिवक्ताओं पर आये दिन हमले की घटना की मंच ने निंदा की. मंच के सचिव चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में अधिवक्ता को गोली मारने की घटना निंदनीय है. इस तरह की घटना भविष्य में नहीं हो, इसके लिए कारगर कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को अपने मुव्वकिल के केस को अच्छी तरह पैरवी करनी चाहिए. केस की स्टडी करने पर भी अधिवक्ता को समय देना चाहिए. मौके पर डॉ राजीव कुमार सिह, शैलेश चंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. वर्क सस्पेंड को सफल बनाने का आह्वान भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विन्यानंद मिश्रा ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य पीएन ओझा ने वर्क सस्पेंड को सफल बनाने का आह्वान किया है. इलाहाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ता पर हमले के विरोध में अधिवक्ता अपने व्यावसायिक गतिविधि नहीं करेंगे.