10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत गौशे-ए-आजम तमाम वलियों के सरदार

फोटो रात में होगी – शहबाज नगर मुल्लाचक में गौशुल वरा कांफ्रेंस का आयोजन संवाददाता,भागलपुर अमन नौजवान कमेटी की ओर से शहबाज नगर मुल्लाचक में गौशुल वरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मौके पर मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि पांचवीं सदी हीजरी के हजरत शेख जिलानी रहमतुल्लाह अलैह ने अपने इल्म व […]

फोटो रात में होगी – शहबाज नगर मुल्लाचक में गौशुल वरा कांफ्रेंस का आयोजन संवाददाता,भागलपुर अमन नौजवान कमेटी की ओर से शहबाज नगर मुल्लाचक में गौशुल वरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मौके पर मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि पांचवीं सदी हीजरी के हजरत शेख जिलानी रहमतुल्लाह अलैह ने अपने इल्म व अमल के जरिये से भटकी हुई इनसानियत को भलाई व अच्छाई का रास्ता दिखाया. अल्लाह ने हजरत गौशे -ए- आजम को तमाम वलियों का सरदार बनाया. हजरत ने अपने जमाने के सभी आम लोगों व बादशाह को इसलाम से जुड़ी बातों को बताया. इसलाम से जुड़े कानून को अपनी जिंदगी में उतराने को कहा. हजरत गौशे-ए-आजम ने अपनी पूरी जिंदगी अल्लाह की इबादत में गुजारी. गरीब व असहाय लोगों की नि:स्वार्थ तरीके से मदद की. कार्यक्रम को सैयद मौलाना मोजाहिद अशरफ अशरफी जिलानी, जावेद वारसी, गुफरान बिलारी, मुजफ्फर आरोही, सैफ हसन रजा आदि ने भी तकरीर व नातिया कलाम पेश किया. सैयद शाह अहरार आलम शहबाजी की निगरानी में कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर कमेटी के मो क्यूम, मो मनोबर, मो शाहजहां, मो साबिर, मो खुर्शीद आलम, मो मंसूर आलम, मो पप्पू, मो चांद, मो लड्डन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें