मासूमों की पहले भी हो चुकी है हत्या
केस-1 : अप्रैल 2014 में आदमपुर थाना क्षेत्र के श्रम विभाग ऑफिस के परिसर में बारह वर्षीय बालक मो आजाद (भीखनपुर तीन नंबर गुमटी) की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या से पहले उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी हुआ था. इस सिलसिले में पुलिस ने मंगल गोस्वामी, सूरज आदि को गिरफ्तार […]
केस-1 : अप्रैल 2014 में आदमपुर थाना क्षेत्र के श्रम विभाग ऑफिस के परिसर में बारह वर्षीय बालक मो आजाद (भीखनपुर तीन नंबर गुमटी) की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या से पहले उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी हुआ था. इस सिलसिले में पुलिस ने मंगल गोस्वामी, सूरज आदि को गिरफ्तार किया था.केस-2 : 15 अक्तूबर 2014 को बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर, पुराना रोलिंग मील परिसर के एक निर्माणाधीन मकान में पांचवीं के छात्र जिछो पासवान (10) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिछो एएमवी स्कूल, महेशपुर में पढ़ता था. पुलिस अब तक घटना के कारण का पता नहीं लगा पायी है. मामले में अब तक हत्यारे की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. हालांकि परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में जिछो की हत्या की गयी है.