बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 53 हजार नव साक्षर शामिल

संवाददाता,भागलपुर. बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत नव साक्षरों की महा परीक्षा रविवार को जिले के सभी पंचायतों के एक-एक मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था. महा परीक्षा में 53192 नव साक्षरों ने भाग लिया, जबकि 55336 नव साक्षरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा सुबह 10 से शाम चार बजे तक चली. इसमें 15 से 80 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

संवाददाता,भागलपुर. बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत नव साक्षरों की महा परीक्षा रविवार को जिले के सभी पंचायतों के एक-एक मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था. महा परीक्षा में 53192 नव साक्षरों ने भाग लिया, जबकि 55336 नव साक्षरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा सुबह 10 से शाम चार बजे तक चली. इसमें 15 से 80 वर्ष के पुरुष व महिलाएं भाग ली. लोक शिक्षा केंद्र संचालित मध्य विद्यालयों में केंद्र बनाया गया था. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि महा परीक्षा को लेकर नाथनगर के कजरैली पंचायत के निस्फ अंबेय गांव व विशनरामपुर पंचायत में महा परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गांव व देहात की महिलाएं व पुरुष साक्षर हो राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ व उसकी जानकारी ले सके. निगरानी के लिए दिल्ली से आये एनआइओएस सदस्य ने महा परीक्षा का जायजा लिया. एसआरजी सदस्य शैलेंद्र घोष, अरविंद कुमार, चंदन कुमार ने महा परीक्षा में अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version