दलित शोषित समाज के मसीहा थे कांशीराम: अरुण

तसवीर: मनोज – बसपा संस्थापक कांशीराम की 81 वीं जयंती मनायी वरीय संवाददाता, भागलपुर बसपा के प्रदेश महासचिव सह जोनल को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने कहा कि दलित शोषित समाज के कांशीराम मसीहा थे. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मरणोपरांत 6 दिसंबर 1978 को कांशीराम ने बामसेफ की स्थापना की थी. पिछड़े व धार्मिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

तसवीर: मनोज – बसपा संस्थापक कांशीराम की 81 वीं जयंती मनायी वरीय संवाददाता, भागलपुर बसपा के प्रदेश महासचिव सह जोनल को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने कहा कि दलित शोषित समाज के कांशीराम मसीहा थे. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मरणोपरांत 6 दिसंबर 1978 को कांशीराम ने बामसेफ की स्थापना की थी. पिछड़े व धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के नौकरशाहों का फेडरेशन बना कर संगठित किया था. रविवार को तातारपुर स्थित बसपा कार्यालय में बसपा संस्थापक कांशीराम की 81 वीं जयंती पर उन्होंने कहा कि कांशीराम ने 6 दिसंबर 1981 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति की स्थापना की और दलित शोषित समाज का नेतृत्व किया. प्रदेश महासचिव ने एक अप्रैल को प्रदेश स्तरीय बैठक में संभावित प्रत्याशियों की सूची सौंपने का आदेश दिया. जयंती के दौरान मोजाहीदपुर के मासूम मो आशिक की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया. मंच संचालक आशिक भागलपुरी ने उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के साथ बिहार सरकार का सौतेला व्यवहार और केंद्र सरकार की किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल की प्रति स्टेशन चौक पर जला कर विरोध करने का प्रस्ताव रखा. मौके पर जिला अध्यक्ष गोवर्धन दास, जिला कार्यालय सचिव बीबी मुमताज, जिला महासचिव मंजर आलम, जिला सचिव अमित प्रताप, जिला प्रभारी राजेश दास, इरशाद अहमद, चंदेश्वरी दास, मो समीउल्ला, युगेश मंडल, मीना देवी, प्रकाश पासवान, डोभी मंडल, वीवी जुगनु, तलत अजीमा, रामलखन यादव, बीबी गुलिस्ता, चुन्नी खातून, बीबी मंजू, बीबी शकीना, जाहिरा आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version