राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता एक मई से
संवाददाता,भागलपुर. बिहार मुए थाई संघ की बैठक रविवार को शाह मंजिल शाह मार्केट में हुई. सत्र 2015 -16 में होने वाले बिहार राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एक से तीन माई तक मुए थाई प्रतियोगिता होली एंजल्स मॉडल स्कूल झिकटिया शाहकुंड में […]
संवाददाता,भागलपुर. बिहार मुए थाई संघ की बैठक रविवार को शाह मंजिल शाह मार्केट में हुई. सत्र 2015 -16 में होने वाले बिहार राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एक से तीन माई तक मुए थाई प्रतियोगिता होली एंजल्स मॉडल स्कूल झिकटिया शाहकुंड में होगी. महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाडि़यों के भाग लेने की संभावना है. बैठक में संगठन के अध्यक्ष सैयद शाह हसन मानी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ तपन कुमार घोष, डॉ मुकेश सिन्हा, राम गोविंद साह, अश्वनी कुमार, राजीव रंजन, शैलेश कुमार, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.