विरोध मार्च में शामिल होने की अपील

संवाददाताभागलपुर: छात्र संगठनों द्वारा हिंसक व अमर्यादित आचरण के विरोध में सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय शिक्षकों से विरोध मार्च में शामिल होने की अपील की गयी है. विवि शिक्षक संघ व भुस्टा-भुटा के संयुक्त समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जायेगा. संघ का कहना है कि शिक्षक विवि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:03 PM

संवाददाताभागलपुर: छात्र संगठनों द्वारा हिंसक व अमर्यादित आचरण के विरोध में सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय शिक्षकों से विरोध मार्च में शामिल होने की अपील की गयी है. विवि शिक्षक संघ व भुस्टा-भुटा के संयुक्त समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जायेगा. संघ का कहना है कि शिक्षक विवि से नियमित कार्य संस्कृति विकसित करने, पेंडिंग रिजल्ट बहाल करने, छात्र संगठनों से वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने की पहल करेंगे. विरोध मार्च के लिए शिक्षकों से दिनकर भवन में सोमवार सुबह 11 बजे एकत्र होने को कहा गया है. इधर भूटा के अध्यक्ष डॉ मिहिर मोहन मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी घटना की निंदा की है. उपाध्यक्ष डॉ दिनेश्वर राय, सहायक सचिव डॉ राघवेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ सदानंद झा, डॉ वरुण मिश्रा आदि ने घटना को विवि की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाला बताया है.

Next Article

Exit mobile version