मांगों के समर्थन में आंदोलन करेगी जन आवाज सेना
संवाददाता, भागलपुर जन आवाज सेना की ओर से रविवार को रेलवे स्टेशन के पास हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक दिवाकर ने की. बैठक में नाथनगर के विकास के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें नाथनगर में सौ बेड का सदर अस्पताल आइसीयू सुविधा के साथ बने, आयुर्वेद कॉलेज को चालू किया जाये, चंपानाला […]
संवाददाता, भागलपुर जन आवाज सेना की ओर से रविवार को रेलवे स्टेशन के पास हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक दिवाकर ने की. बैठक में नाथनगर के विकास के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें नाथनगर में सौ बेड का सदर अस्पताल आइसीयू सुविधा के साथ बने, आयुर्वेद कॉलेज को चालू किया जाये, चंपानाला पुल का निर्माण शीघ्र हो, नाथनगर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जाये, गया-हावड़ा व साहेबगंज इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव हो, बुनकरों का पुराना बिजली बिल माफ कर नये सिरे से बिल का निर्धारण हो, श्रीरामपुर दियारा में नदी पर पुल बनाने की मांग शामिल है. विभागीय अधिकारियों तक मांग पहुंचाने का निर्णय लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मांग पूरी नहीं हुई, तो जन आवाज सेना आंदोलन करेगी. बैठक में संस्थापक रवि शेखर भारद्वाज, उप संस्थापक दीपक सिंह, जिलाध्यक्ष आलय बनर्जी, जिला महासचिव देवाशीष नंदी, कुणाल सिंह, संजीव सहाय, राजीव कुमार मिश्रा, रवि प्रताप, अमन शुक्ला, जगदीश राय, मिट्ठू कुमार, पंकज कुमार, शिव शंकर साह, विनय साह, रजनीकांत कुमार, उत्तम झा आदि उपस्थित थे.