17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशिक हत्याकांड: दाढ़ी वाले पगलवा ने की है आशिक की हत्या

भागलपुर: आशिक की हत्या मामले में मोजाहिदपुर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. रविवार को हत्या का चश्मदीद एक बालक कासिम पुलिस के समक्ष आया, जिसने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया. क्षेत्र के पार्षद और कासिम के पिता की मौजूदगी में मोजाहिदपुर थाने में कासिम का पुलिस ने बयान लिया. कासिम ने […]

भागलपुर: आशिक की हत्या मामले में मोजाहिदपुर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. रविवार को हत्या का चश्मदीद एक बालक कासिम पुलिस के समक्ष आया, जिसने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया. क्षेत्र के पार्षद और कासिम के पिता की मौजूदगी में मोजाहिदपुर थाने में कासिम का पुलिस ने बयान लिया. कासिम ने बताया कि शनिवार की दोपहर आशिक के साथ वह श्याम लाल की बाड़ी में क्रिकेट खेल रहा था.

इस दौरान दाढ़ी वाला पगलवा आया और आशिक को गोद में उठा कर झाड़ियों में ले गया. इसके बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. आशिक को इस तरह उठा कर ले जाते हुए देख कासिम घबरा गया और डर के मारे वहां से भाग निकला. कासिम के मुताबिक, अक्सर दाढ़ी वाला पगलवा मुहल्ले में घूमता रहता है. पुलिस ने दाढ़ी वाले पगलवा की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं : परिजन

आशिक के परिजनों को पुलिस और चश्मदीद कासिम की कहानी पच नहीं है. आशिक के पिता मो राजू ने बताया कि मुहल्ले में कोई दाढ़ी वाला पगलवा नहीं है. आखिर एक छोटा बालक कैसे किसी को पहचान सकेगा. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने यह कहानी अपनी ओर से तैयार की है और उसे कासिम के मुंह से कहलवा दिया है. मुहल्लेवासी भी कासिम और पुलिस की कहानी को पचा नहीं पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस इस तरह की कहानी बना कर मामले को भटकाने का प्रयास कर रही है. जबकि हत्या में बोरिंग करने वाले मिस्त्री और मजदूर हत्या के राज को जानते हैं. उनकी इसमें संलिप्तता है. लेकिन पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें