कुछ केंद्र को छोड़ अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. मारवाड़ी पाठशाला से एक, नवस्थापित जिला स्कूल से तीन, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल से एक, एसएम कॉलेज से एक व आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर से दो परीक्षार्थियों को मोबाइल रखने के आरोप में निष्कासित किया गया. डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुए मारवाड़ी पाठशाला से सहरसा के छात्र राजीव रंजन के पास से मोबाइल पकड़ा व तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर दिया. प्राचार्य डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद डीडीसी ने औचक निरीक्षण कर एक छात्र को मोबाइल के साथ पकड़ा लिया, हालांकि मोबाइल बंद था. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे दिन तक चली.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सामान्य शाखा की ओर से सभी केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सात जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये थे. सभी परीक्षा केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी, एक सेक्शन सशस्त्र बल व महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर व आरक्षी उपाधीक्षक नगर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन कराने के लिए भ्रमणशील रहे.