अंग एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करते दो धराये
भागलपुरआरपीएफ की एस्कार्ट पार्टी ने सोमवार को सुलतानगंज में अंग एक्सप्रेस में दो व्यक्ति को चेन पुलिंग करते पकड़ा है. पकड़ाने वालों में गोगरी जमालपुर (खगडि़या) निवासी हीरा खान और रामपुर (तारापुर) निवासी छोटू दास शामिल हैं. चेन पुलिंग कर दोनों व्यक्ति ट्रेन से उतर कर भाग रहे थे. आरपीएफ ने दोनों को खदेड़ कर […]
भागलपुरआरपीएफ की एस्कार्ट पार्टी ने सोमवार को सुलतानगंज में अंग एक्सप्रेस में दो व्यक्ति को चेन पुलिंग करते पकड़ा है. पकड़ाने वालों में गोगरी जमालपुर (खगडि़या) निवासी हीरा खान और रामपुर (तारापुर) निवासी छोटू दास शामिल हैं. चेन पुलिंग कर दोनों व्यक्ति ट्रेन से उतर कर भाग रहे थे. आरपीएफ ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा है.