समस्याओं से रूबरू हुए विधायक

प्रतिनिधि,सन्हौला. क्षेत्रीय विधायक सदानंद सिंह पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उन्हें धान खरीद में किसानों व पैक्सों द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी तथा एसएफसी कार्यपालक सहायक की अनियमितता व कार्य में शिथिलता की शिकायतें मिली. विधायक श्री सिंह किसानों व पैक्सों की समस्याओं को देखते हुए धान खरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि,सन्हौला. क्षेत्रीय विधायक सदानंद सिंह पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उन्हें धान खरीद में किसानों व पैक्सों द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी तथा एसएफसी कार्यपालक सहायक की अनियमितता व कार्य में शिथिलता की शिकायतें मिली. विधायक श्री सिंह किसानों व पैक्सों की समस्याओं को देखते हुए धान खरीद कार्य को पटरी पर लाने के लिए दूरभाष पर जिला पदाधिकारी से बात की. समस्याओं का निदान करने की बात को जिला पदाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए धान खरीद की संवीक्षा करने सन्हौला प्रखंड मुख्यालय पहंुच गये. संवीक्षा के दौरान विधायक श्री सिंह प्रखंड मुख्यालय में बारी-बारी से किसानों व पैक्सों की समस्याओं से रूबरू हुए और समस्या का समाधान किया. इस दौरान लोगों की जनहित की समस्या, सड़क, पेयजल, खाद्य आपूर्ति सहित कई समस्याओं का निदान का आश्वासन दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद, जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन सिंह, एसएफसी डीएम अभिनाश कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रामेश्वर प्रसाद, बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, सीओ उदय शंकर प्रमुख मनोज मंडल, उप प्रमुख दया शंकर मिश्र, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन साह, पैक्स अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, चंदन कुमार, अनिरूद्ध मंडल सहित दर्जनों किसान व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version