कुलानुशासक व्यथित, दिया इस्तीफा

-कुलपति के आने के बाद होगा इस्तीफा पर विचार : प्रतिकुलपतिफोटो : सुरेंद्र (प्रोक्टर की)वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह आंतरिक पीड़ा से व्यथित हो गये हैं. इस कारण उन्होंने सोमवार को कुलपति के नाम इस्तीफा का पत्र सौंप दिया है. इस बाबत प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

-कुलपति के आने के बाद होगा इस्तीफा पर विचार : प्रतिकुलपतिफोटो : सुरेंद्र (प्रोक्टर की)वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह आंतरिक पीड़ा से व्यथित हो गये हैं. इस कारण उन्होंने सोमवार को कुलपति के नाम इस्तीफा का पत्र सौंप दिया है. इस बाबत प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि फिलहाल कुलपति विश्वविद्यालय से बाहर हैं. उनके आने के बाद इस्तीफा की स्वीकृति या अस्वीकृति पर विचार किया जायेगा. ज्ञात हो कि हाल के महीनों में विवि में छात्र संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किये गये हैं. पुलिस की मौजूदगी में 23 घंटे तक कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे बंधक बने रहे. इससे पहले भी कई बार कुलपति को छात्र संगठनों ने बंधक बनाया. विवि के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की गयी. दूसरी ओर विवि की विधि-व्यवस्था का जिम्मा कुलानुशासक के पास होता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुलानुशासक डॉ सिंह ने विवि के माहौल से परेशान होकर इस्तीफा दिया है. डॉ सिंह ने बताया कि चाहे जो भी दबाव पड़े, अब वे इस पद पर नहीं रह सकते. स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष के तौर पर ही रहना चाहते हैं. दोनों पद पर रह कर वे अंतर्वेदना से जूझ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version