पटना से जांच में पहुंची एफएसएल टीम

तसवीर : सुरेंद्र – घटनास्थल का किया मुआयना – खून लगी मिट्टी का नमूना जब्त- जले पेड़ का भी लिया गया अवशेषसंवाददाता, भागलपुर आशिक हत्याकांड की जांच के सिलसिले में सोमवार को पटना से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेब्रोटरी) की टीम भागलपुर पहुंची. टीम ने मोजाहिदपुर स्थित गुड़हट्टा मुहल्ले में घटनास्थल का मुआयना किया. जिस स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:03 PM

तसवीर : सुरेंद्र – घटनास्थल का किया मुआयना – खून लगी मिट्टी का नमूना जब्त- जले पेड़ का भी लिया गया अवशेषसंवाददाता, भागलपुर आशिक हत्याकांड की जांच के सिलसिले में सोमवार को पटना से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेब्रोटरी) की टीम भागलपुर पहुंची. टीम ने मोजाहिदपुर स्थित गुड़हट्टा मुहल्ले में घटनास्थल का मुआयना किया. जिस स्थान पर आशिक की लाश मिली थी, वहां की खून लगी मिट्टी का वैज्ञानिकों ने नमूना लिया. इसके बाद जहां बोरिंग हो रहा था, वहां का टीम ने दौरा किया है. बोरिंग के पास ही एक पेड़ में आशिक को जलाये जाने की बात कही जा रही है. एफएसएल टीम ने जले पेड़ का अवशेष भी लिया. टीम में वैज्ञानिक पार्थो बनर्जी, नीरज कुमार, रंजीत कुमार शामिल थे. टीम सभी नमूना लेकर पटना जायेगी, जहां उनकी जांच होगी. अगर बालक को पेड़ के पास जलाया गया होगा, तो जांच में वह स्पष्ट हो जायेगा. जांच के दौरान मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती में टीम के साथ थे. पैखाना का टूटा पैन भी देखापुलिस ने घटनास्थल पैखाना का टूटा पैन भी जब्त किया है. यह चीनी मिट्टी का बना होता है. टूटने के बाद इसमें काफी धार हो जाता है. पैन में खून भी लगा है. आशंका जतायी जा रही है कि आशिक की गरदन टूटे पैन में ही रगड़ कर रेता गया होगा. एफएसएल टीम ने पैन में लगे खून के नमूने भी लिये.

Next Article

Exit mobile version