मुसलिम स्कूल में कंप्यूटर के नये सत्र की पढ़ाई शुरू
फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : मुसलिम एजुकेशन कमेटी द्वारा संचालित मुसलिम हाइस्कूल में सोमवार से कंप्यूटर सेंटर में नये सत्र की पढ़ाई आरंभ हो गयी. इसमें छात्रों को डीसीए उर्दू डिप्लोमा के साथ प्रदान किया जायेगा. प्रत्येक बैच 40 -40 छात्रों का होगा. इस मौके पर मो इसलाम, डॉ फारूक अली, नसर आलम, सलीमुर्रहमान, […]
फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : मुसलिम एजुकेशन कमेटी द्वारा संचालित मुसलिम हाइस्कूल में सोमवार से कंप्यूटर सेंटर में नये सत्र की पढ़ाई आरंभ हो गयी. इसमें छात्रों को डीसीए उर्दू डिप्लोमा के साथ प्रदान किया जायेगा. प्रत्येक बैच 40 -40 छात्रों का होगा. इस मौके पर मो इसलाम, डॉ फारूक अली, नसर आलम, सलीमुर्रहमान, गुलाम सरवर, रियाजउद्दीन आदि उपस्थित थे.